स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में साफ सफाई खिलाड़ियों द्वारा में माय भारत कार्यक्रम एसपीडीए ग्राउंड धार पर किया गया । स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देश अनुसार एवं जिला प्रशासन धार के आदेश अनुसार जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी राजेश शक्य के मार्गदर्शन में माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेल मैदाने पर श्रमदान खिलाड़ियों द्वारा साफ सफाई स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा है ।इसका उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता पढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता और सेवा कार्यक्रम में आगामी दिनों में कार्यक्रम किए जाएंगे। स्वच्छता अभियान के दौरान खेल मैदान ,स्कूल, हॉस्पिटल, वृद्ध आश्रम, एवं पार्क, मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया जावेगा। इस अवसर पर धार ब्लॉक समन्वयक मनीष सोनी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और स्वस्थ समाज ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है । हर नागरिक इस दिशा में योगदान देना चाहिए। जिसका उद्देश्य देशभर की युवाओं को सामाजिक और नैतिक दायित्व के प्रति जागरूक करना है। खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला खेल प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा, हॉकी कोच मनीष सोलंकी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।कार्यक्रम में विकासखंड युवा समन्वयक मनीष सोनी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।