बंद करे

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत मनावर के प्रथम तीन कार्यालयों को अधिक अंक प्राप्त

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से स्वच्छता की सेवा-2024 कार्यक्रम अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर राहुल गुप्ता द्वारा अनुभाग मनावर अंतर्गत ‘‘आपका कार्यालय आपकी पहचान’’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत माह के अंत में एसडीएम श्री गुप्ता द्वारा एक दल का गठन किया जाकर चयनित दल के द्वारा कार्यालयों के अन्दर-बाहर, शौचालयों एवं आसपास की सफाई के आधार पर मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें प्रथम तीन कार्यालयों को अधिक अंक प्राप्त हुए है। इनमें कार्यालय पुलिस थाना मनावर, कार्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र मनावर एवं कार्यालय संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर शामिल है।

"> ');