स्वयं सहायता समूह की बहनों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड तिरला के आजीविका भवन में बुधवार को स्वयं सहायता समूह की बहनों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण द्वारा भगवान श्री गणेशजी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पूजन माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा समूह की दीदियों को लखपति क्लब में जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ड्रोन योजना अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाई का छिड़काव हेतु समूह की दीदीयो को ड्रोन उपलब्ध करवाने की बात कही एवं महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में विकासखंड तिरला के विभिन्न ग्रामों से स्वयं सहायता समूह की दिदिया इस वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ी थी। कार्यक्रम का संचालन मिशन की स्वाती जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।