स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मांण्डव नाका, धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सविता ठाकुर की अध्यक्षता में व न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार श्री प्रदीप सोनी की उपस्थिति में मंगलवार को स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मांडु नाका, धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में श्रीमती सविता ठाकुर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को पॉक्सों एक्ट, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2023 (POSH ACT 2023) तथा गरीबी उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना, 2015 की जानकारी दी गई। इसी प्रकार सचिव श्री प्रदीप सोनी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे- निःशुल्क विधिक सहायता योजना,, नालसा (आशा) योजना 2025. नालसा (जागृती) योजना 2025.. श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2015, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 आदि के जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी.एस. श्रीमती नीति आचार्य, प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी, कर्मचारीगण व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु महिलाए उपस्थित रहीं।