बंद करे

स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों के वितरण हेतु कार्यक्रम 27 दिसम्बर को

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जायेगा। प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर धार जिले में भी 27 दिसम्बर को जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जायेगा। इस दौरान केंद्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट कराया जायेगा। साथ ही जिला स्तरीय जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के नवीन सभाकक्ष में वेबकास्ट एवं टेलीकास्ट किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरांत स्वामित्व योजना के अंतर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का प्रसारण, वेबकास्ट सक्षम करने के लिए प्रोजेक्टर,टीवी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदारांें को दिए है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट कराना अवश्यक है। साथ ही कार्यक्रम के उपरांत स्वामित्व योजना के अंतर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही की जायें। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लॉगिन में उपलब्ध कराए गये है। अधिकार अभिलेखों की प्रतियाँ डाउनलोड कर हितग्राहियों को रंगीन प्रति वितरित करना सुनिश्चित करें एवं उल्लेखित कार्यक्रम के पूर्व अधिकार अभिलेख का वितरण नहीं किया जाए।

"> ');