स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
प्रदेश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिन युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। इसी दिन प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं और ग्राम पंचायतों में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। ज़िला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा ने बताया कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मगदर्शन में सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक किला मैदान ग्राउंड में आयोजित होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा। उन्होंने निर्देश दिए है कि सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों को शामिल न किया जाये। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा, जनजातीय कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, वन, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये।