स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “युवा दिवस” पर सामूहिक सूर्य-नमस्कार किया
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “युवा दिवस” पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी,मनोज सोमानी,विश्वास पांडे सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं की मौजूदगी में रविवार को किला मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सन्देश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का रेडियो से प्रसारण किया गया। आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित सन्देश के अनुरूप स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार के आसन किये । साथ ही प्राणायाम भी किया। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।