‘‘स्वीप प्लान ऑल इण्डिया मैराथन दौड का आयोजन 22 अक्टूबर को
जिला प्रशासन धार के निर्देशानुसार नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘स्वीप प्लान ऑल इण्डिया मैराथन दौड़ 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर का आयोजन ओपन वर्ग में 22 अक्टुम्बर को बाजबहादुर (रेवा कुण्ड रानी रूपमति महल) माण्डु मे आयोजित की जाएगी।
नोडल अधिकारी स्पीन प्लान ने बताया कि भारत के इच्छुक धावक एवं आम नागरिक इस मैराथन दौड़ मे ऑनलाईन लिंक https://forms.gle/QZf1K9oEmXLHVtrM6 के माध्यम से 20 अक्टुम्बर तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते है। मैराथन दौड़ 21 किलोमीटर में 18-29, 30-39, 40-49, 49 से अधिक आयु वर्ग के धावकों को प्रत्येक आयु वर्ग मे प्रथम पुरूस्कार 15 हजार रूप्ये, द्वितीय पुरूस्कार 5 हजार रूपये एवं तृतीय पुरूस्कार 2500 रूपये तथा मैराथन दौड 10 किलोमीटर में 10-17, 18-29, 30-39, 40-49, 49 से अधिक आयु वर्ग के धावकों को प्रत्येक आयु वर्ग मे प्रथम पुरूस्कार 3500 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 15 रूपये, तृतीय पुरूस्कार एक हजार रूपये एवं मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर में 10 वर्ष से कम, 10-17, 18-29, 30-39, 40-49, 49 से अधिक आयु वर्ग के धावकों को प्रत्येक आयु वर्ग मे प्रथम पुरूस्कार दो हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार एक हजार रूपये एवं तृतीय पुरूस्कार 500 रूपये दिया जावेगा। भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदाय की जावेगी।
स्वीप प्लान ऑल इंडिया मैंराथन दौड़ 21 कि.मी. रूट चार्ट
प्रस्तावित मार्गः-21 कि.मी. दौड़ प्रारंभ बाजबहादुर रिवर (रानी रूपमती महल) से जहांगीर दरवाजा से कनड़ीपुरा मंदिर से पुनः वापस मुड़कर जहांगीर दरवाजा से दाये मुड़कर जामा मस्जिद से होते हुए जहाज महल से वापस मुड़कर खाड़ी बावड़ी से दाये मुड़कर नीलकण्ठेष्वर महादेव से पुनः वापस मुड़कर धरमपुरी फाटा (पानी की टंकी) से मुड़कर मालवा रिसार्ट से होते हुए बाज बहादुर रिवर (रानी रूपमती महल) माण्डू पर समाप्त। इसी प्रकार 10 कि.मी. दौड़ प्रारंभ बाजबहादुर रिवर (रानी रूपमती महल) से मालवा रिसार्ट से जामा मस्जिद दाये से मुड़कर खाड़ी बावड़ी वापस उसी रास्ते से बाज बहादरु रिवर (रानी रूपमती महल) माण्डू पर समाप्त होगी। 5 कि.मी. दौड़ प्रारंभ बाजबहादुर रिवर (रानी रूपमती महल) से इको पांइट से वापस उसी रास्ते से बाज बहादरु रिवर (रानी रूपमती महल) माण्डू पर समाप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार से सम्पर्क किया जा सकता है।