बंद करे

हब फॉर इम्पावरमेट ऑफ़ वुमन जागरूकता अभियान अंतर्गत बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी

 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हब फॉर इम्पावरमेट ऑफ़ वुमन जागरूकता अभियान अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत पाँच दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के निर्देशानुसार भोज कन्या हाई स्कूल में बालिकाओं के साथ एजुकेशन एंपोअर्मेंट विषय पर चर्चा की गई। बालिकाओं को समझाया गया है कि वर्तमान में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र है, किसी भी बालिका के लिए यदि वह पढ़ी लिखी होगी, तो अपने जीवन में बहुत आगे मुक़ाम पा सकती है। शिक्षा से उनका आत्मविश्वास में वृद्धि होगी एवं वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में सक्षम हो पाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसकी सहायता से वह अपने जीवन के सपनों को पूरा कर सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिकाओं के लिए कई सारी योजनाएं जैसे उच्च शिक्षा हेतु स्कालरशिप योजना, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु संचालित निशुल्क कोचिंग क्लासेस के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। बेटियों को इन योजनाओं से लाभ मिल सके और आगे बढ।़े साथ ही वन स्टॉप सेंटर द्वारा किसी भी हिंसा से पीड़ित होने वाली महिला एवं बालिकाओं को दी जाने वाली सहायता की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर 100 डाइल पुलिस हेल्प लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, 1930 साइबर क्राइम, 14567 वरिष्ठ हेल्प लाइन नंबर, 112 हेल्प लाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई।

 

"> ');