‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान’’ लघु फिल्म का प्रदर्शन किया
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संविधान के 75 वर्ष पूर्ण पूरे होने के महत्व पर संसदीय कार्य विभाग ने स्वराज संस्थान और मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान’’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धार के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. बघेल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रतीक्षा पाठक ने संविधान के महत्व पर चर्चा की। डॉ. प्रियंका जमरा ने संविधान से संबंधित प्रश्नों की तैयारी कैसे करें इसके बारे में बताया तथा विभाग के प्रोफेसर संदीप बिरला ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया।