हम सभी को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा*
संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के बारे में जितना कहा जाए वो हम सभी के लिए बहुत कम है। मैं तो प्रार्थना करूंगा की हम सब इस महापुरुषों के बताए मार्ग पर चले और जीवन में सभी बातों को आत्मसात करे। ये बात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर जिला मुख्यालय पर बस स्टेंड स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जो संत शिरोमणि रविदास जी महाराज ने बाते कही है, उनके उपर हम जीवन जीना प्रारंभ करे। जिससे हमारा जीवन सफल हो जाएगा। इसके साथ ही सागर में लगभग 100 करोड़ रुपए लागत से इनका भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जिससे सभी को प्रेरणा मिलेगी और युवा पीढ़ी को भी मार्गदर्शन मिलेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होना हमारे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। साथ ही सरकार द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम मनाए जा रहे है। श्री देवड़ा ने यहां संत श्री की प्रतिमा का पूजन अर्चन भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, मनोज सोमानी, जयदीप पटेल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आम नागरीकगण मौजूद रहे।
इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के धर आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस पर पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, एडीएम अश्विनी कुमार रावत, एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आगवानी भी की।