हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत् सविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ
प्रदेश भर में जेड़र हिंसा की रोकथाम हेतु” हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत् मंगलवार को पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज में सविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जेड़र हिंसा की रोकथाम विषय पर युवाओं से संवाद किया गया एवं जेड़र हिंसा की रोकथाम कैसे की जाये उस पर चर्चा की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग से काउंसलर चेतना राठौड एवं ज्योति पाल द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही बाल विवाह न होने की शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा उक्त विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। जिले के फ्रंट लाईन वर्कस को विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर जेड़र आधारित हिंसा की रोकथाम विषय पर उन्मुखीकरण किया गया।