हम होंगे कामयाब जागरूकता पखवाड़ा के तहत बालिकाओं को मोबाइल का सुरक्षित इस्तेमाल के संबंध में जानकारी दी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एवं महिला सशक्ति करण विभाग के मार्गदर्शन में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन अभियान हम होंगे कामयाब जागरूकता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय मैं बालिकाओं के साथ के साइबर सिक्योरिटी पर सब इंस्पेक्टर कोतवाली थाना सपना डोडिया द्वारा बालिकाओं को मोबाइल का सुरक्षित इस्तेमाल, मोबाइल से होने वाले नुकसान एवं फायदे, साइबर क्राइम नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन 181 ,1090 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि यदि साइबर से संबंधित कोई घटना दुर्घटना होती है तो उस स्थिति में वह क्या कदम उठा सकते हैं से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं को सी बॉक्स फिल्म दिखाई गई। इसी प्रकार तिरला थाना सब इंस्पेक्टर फूल कुंवर सिसोदिया द्वारा साइबर सिक्योरिटी हेतु 20 पॉइंट बताए गए। जिससे वह अपने आप को मोबाइल इस्तेमाल के समय सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी कोई भी पर्सनल चीज अथवा जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें, अपनी सुरक्षा लेकर चले, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर्स जैसे 112 चाइल्ड, हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थी गण उपस्थित थी।