हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के विषयों में त्रुटि सुधार के लिए एक और मौका* *आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 में आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं हेतु ऑनलाईन प्रविष्टि में विषयों में की गई त्रुटि सुधार हेतु समय दिया गया है। विद्यार्थी 10 जनवरी 2026 तक 500 रुपये प्रति विषय के विशेष शुल्क के साथ विषयों में त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाईन विषयों में त्रुटि सुधार हेतु 10 जनवरी 2026 तक सुविधा प्रदान की गई है। विषय संशोधन हेतु 10 जनवरी 2026 के पश्चात परीक्षा केन्द्र अथवा मण्डल स्तर पर किसी प्रकार के विषय संशोधन की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी।