बंद करे

ज़ोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में डाइट धार की कबड्डी टीम में विजेता रही

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में 4 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक आयोजित डीएलएड के छात्राध्यापकों की ज़ोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में डाइट धार की कबड्डी टीम बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग दोनो में विजेता रही। इस ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिताओं में कुल 6 जिलों की टीमों ने भाग लिया जिनमें हरदा, खण्डवा, खरगौन, अलीराजपुर, बडवानी और धार जिले के खिलाडी शामिल हुए। कबड्डी के अलावा डाइट धार के छात्राध्यापक मुकेश बघेल ने हाई जम्प, लांग जम्प में विजेता एवं गोला फंेक, 100 मीटर दौड में उप विजेता रहकर आलराउण्ड प्रदर्शन किया। डाइट धार के मुकेश पंवार 800 मीटर दौड में विजेता रहे। इसके अलावा 200 मीटर दौड में धार डाइट के छात्राध्यापक अतुल चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड में संजय बामनिया डाइट धार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बलिका वर्ग में डाइट धार में अध्ययनरत जयमाला सिसोदिया भाला फंेक में द्वितीय स्थान, रीतिका निनामा 800 मीटर दौड में द्वितीय स्थान, कविता कनेश हाई जम्प में द्वितीय स्थान, पर रहे। प्रतियोगिता में शामिल अन्य स्पर्धाओं के परिणाम हेतु 800 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में डाइट अलीराजपुर प्रथम, धार डाइट द्वितीय तथा खण्डवा डाइट तृतीय स्थान पर रहें। भाला फंेक प्रतियोगिता में डाइट खण्डवा प्रथम, डाइट धार द्वितीय तथा डाइट हरदा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेक स्पर्धा में डाइट बडवानी प्रथम, डाइट धार द्वितीय तथा डाइट खरगौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प स्पर्धा में डाइट धार प्रथम, डाइट बडवानी द्वितीय तथा डाइट हरदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में डाइट धार प्रथम, डाइट खण्डवा द्वितीय स्थान पर रहे। शतरंज स्पर्धा में डाइट धार प्रथम तथा डाइट खरगौन द्वितीय रहे। बालक वर्ग शतरंज में डाइट बडवानी प्रथम तथा डाइट खण्डवा द्वितीय रहे। कबड्डी बालिका वर्ग डाइट धार विजेता तथा उपविजेता डाइट अलीराजपुर रहे। बालक वर्ग में विजेता डाइट धार तथा उपविजेता डाइट बडवानी रहे। बेडमिंटन बालिका वर्ग में प्रथम डाइट धार तथा बडवानी डाइट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में धार डाइट विजेता तथा खण्डवा डाइट उपविजेता रही। केरम स्पर्धा के बालिका वर्ग मे धार डाइट प्रथम तथा खरगौन डाइट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में डाइट बडवानी प्रथम तथा खरगौन डाइट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल स्पर्धाओं का सफल संचालन जगदीश मकवाना, शमरशेरसिंह यादव, शीला प्रधान, सीमा यादव, भावना विचारे, निलेश गोयल तथाविजय व्यास,मनीष सोनी, नीतु सोनी, अनिरूद्ध चावडा द्वारा किया गया। प्रथम स्थान पर रहें प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर होगा धार के छात्राध्यापकों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु प्राचार्य डाइट धार मनोज शुक्ला एवं डाइट धार के व्याख्याता जितेन्द्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, कमल सिंह ठाकुर, ठाकुरलाल मालवीय, प्रमोद जायसवाल, शर्मिला रावल, भूषण देशपाण्डे एवं समस्त कार्यरत स्टॉफ के द्वारा हार्दिक बधाई दी गई।

"> ');