0 से 5 वर्ष तक के 343000 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो दवाई पल्स पोलियो के संबंध में बैठक संपन्न
पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया की अध्यक्षता में पल्स पोलियो बैठक की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया। जिसमे अंतर्विभागीय विभागो से पल्स पोलियो अंतर्गत सहयोग एक अपेक्षा से अवगत करवाया गया बैठक में बताया गया कि 23 जून 2024 रविवार को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। जिले में कुल 2591 टीम बनाई गई है एवम 0 से 5 वर्ष तक का कुल बच्चो का लक्ष्य.343000 रखा गया है। साथ ही सुपर वॉयजर 426 मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे । प्रथम दिवस ही विभाग का लक्ष्य है की 90 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो जाए। प्रथम दिवस जिले में मॉडल बूथ बनाए जाएंगे जिसमे बूथ पर दवाई पिलाई जायेगी। बाकी दूसरे एक तीसरे दिन घर घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी। अभियान के पूर्व समस्त विभागो को प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिए गए। साथ ही रैली निकालने के निर्देश दिए गए। आशाओं एएनएम सी एच ओ के माध्यम से नारे लेखन करवाए जाने के निर्देश दिए गए और समथ बूथ पर बेनर पोस्टर लगवाए जाने के निर्देश दिए गए। महिला बाल विकास को निर्देष दिए गए कि शत प्रतिशत बच्चो को बुलाकर पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाने जाए। प्रथम दिवस वैक्सीन पूर्व से पहुंच जाय। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के साथ , महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाती कल्याण विभाग, परिवहन विभाग , आयुष विभाग आदि विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।