10वीं पास छात्र, छात्राओं के लिये पोलीटेकनिक महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ
पोलीटेकनिक महाविद्यालय धार के प्राचार्य ने बताया कि पोलीटेकनिक महाविद्यालय धार में नए शैक्षणिक सत्र के लिये इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ हो गई है। प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन एक जून तक किये जा सकते है। संस्थाओं के प्राथमिकताक्रम का आनलाईन चयन 5 जून तक किया जा सकता है। सीट आवंटन पश्चात् प्रवेश 10 जून से 15 जून तक दिया जावेगा। सस्था में इण्डस्ट्रीयल इलेक्ट्रानिकर, मेकाट्रानिक्स, मेन्यूफेक्चरिंग इंजी इनफारमेशन टेक्नालाजी एवं कम्प्यूटर साईस तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से नये नियमों के अनुसार आगामी चरण में लेटरल एन्ट्री से आईटीआई या गणित और विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीधे डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष में प्रदेश की पात्रता होगी। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी मूल निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेजों के साथ dte.mponline.gov.in के माध्यम से आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, अथवा संस्था में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश हेतु निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।