बंद करे

10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन

आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सीएम राइज स्कूल में दस दिवसीय चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का सोमवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्रीय संयोजक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्ही के गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीके गुप्ता ने कहा कि शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा है तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आई है। जिसका प्रमाण विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतिया है, जिन्हे प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न कलाकृतियों की सराहना की। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ मिश्र ने शिविर में 10 दिवस में की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को उपयोगी बताया । कार्यक्रम में शिविर में भाग लेने वाले लगभग 250 विद्यार्थियों को वैक्स कलर बॉक्स, स्केच पेन सेट, पेन सेट और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और पालकगण मौजूद रहे। पालकों ने भी शिविर को सफल बताया है। अंतिम दिन लगाई प्रदर्शनी सीएम राइज स्कूल में 27 अप्रैल से 6 मई तक 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाकर विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं में दक्ष किया जा रहा था। इन विधाओं में दक्ष होकर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां शिविर के दौरान बनाई जिन्हें एक प्रदर्शनी के रूप में अंतिम दिन प्रदर्शित किया गया । इन विधाओं में विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण शिक्षकों एवं विशेषज्ञों के द्वारा शिविर में विद्यार्थियों को खेलकूद, पेंटिंग, मेहंदी, ड्राइंग, मूर्तिकला, क्राफ्ट, सिलाई, नाटक, आत्मरक्षा आदि अनेकों विधाओं में सहभागिता करवाई जाकर प्रशिक्षण दिया गया। योग, खेल खेल में पढ़ना आदि विषयों से संबंधित गतिविधियां करवाई गई साथ ही नैतिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया जिससे कि विद्यार्थी भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सके।

"> ');