100 दिवसीय जागारूकता अभियान के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह आयोजित
मिशन शक्ति संकल्प हब फॉर ऐम्पावरमेंट ऑफ वुमेन अर्न्तगत 100 दिवसीय जागकरूकता अभियान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है। यह अभियान 16 अगस्त तक बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्रों एवं स्कूलों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बेटीयों की शिक्षा सुरक्षा और भेदभाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी गई। जैसे आश्रय सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श सहायता, स्वास्थ्य सहायता, कानूनी सहायता, आपातकालीन सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। किसी भी महिला एवं बालिका के साथ किसी भी प्रकार कि हिंसा होती है तो हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत कर सकते है। महिला हेल्प लाइन 181, डॉयल 100, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, विरष्ठ हेल्प लाइन 14567, वन स्टॉप सेंटर 07292-234056 आदि के बारे में जानकारी दी गई।