13 अगस्त तक संपदा 2.0 के संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी
महानिरीक्षक एवं पंजीयन मुद्रांक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में सम्पदा 2.0 को इस माह लागू किया जाना प्रस्तावित हैं। इस संबंध में ज़िले के समस्त सर्विस प्रोवाइडर्स को ज़िले के ई-दक्ष केंद्र धार में 13 अगस्त तक संपदा 2.0 के संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी। इस संबंध में गत दिवस गूगल मीट एवं यूट्यूब के माध्यम से राज्य स्तर से प्रशिक्षण दिया गया हैं। प्रशिक्षण हेतु ई-दक्ष केंद्र द्वारा निर्धारित शुल्क देकर सेवा प्रदाता हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनेर्स श्रीमति श्वेता मौर्य एवं सुश्री सारिका कौशल द्वारा प्रदाय किया जा रहा हैं।