15 प्रशिक्षणार्थियों को एड्रोइट कंपनी पीथमपुर में ऑन-जाब ट्रेनिंग हेतु भेजे गये
राचार्य शासकीय आई.टी.आई. ने बताया कि व्यवसाय वेल्डर के 15 प्रशिक्षणार्थियों को एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दो माह के लिए ऑन-जाब ट्रेनिंग हेतु एड्रोइट कंपनी पीथमपुर में भेजा गया। कंपनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एडवांस प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक वेतन भी प्रदाय किया जावेगा।