154 पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की होगी नियुक्ति* *ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास धार श्री सुभाष जैन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत धार जिले की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिले में कुल 62 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 92 आंगनवाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति की यह प्रक्रिया एमपी ऑनलाईन द्वारा निर्मित चयन पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 31 दिसम्बर 2025 तथा अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 है। वहीं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है । नियुक्ति से संबंधित नियम, निर्देश, शर्तें, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक अर्हताओं की विस्तृत जानकारी चयन पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है । विभाग द्वारा अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि आवेदन करने से पूर्व सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी एवं ऑनलाईन माध्यम से की जा रही है, जिससे पात्र महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास धार श्री सुभाष जैन द्वारा बताया गया है कि नियुक्ति हेतु अनिवार्य योग्यता ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम की तथा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की स्थाई निवासी होना आवश्यक है। नियुक्ति हेतु अनिवार्य योग्यता कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। नियुक्ति हेतु निवास के संबंध में विवाहिता होने पर पति का निवास स्थान एवं अविवाहित होने पर पिता के निवास के दस्तावेज ही मान्य किये जायेंगे। गरीबी रेखा, विधवा, परित्यक्ता एवं स्नातक संबंधी शैक्षणिक योग्यता के अंक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, अंकसूची अपलोड करने पर ही प्रदाय किये जायेंगे। उपरोक्त पद पर कार्य करने की इच्छुक महिलाएं दिनांक 10 जनवरी 2026 तक एमपी ऑनलाईन सेंटर पर जाकर आवेदन ऑनलाईन करा सकती है। श्री जैन द्वारा यह भी बतलाया गया कि नियुक्ति से संबंधित कोई आवेदन या दस्तावेज किसी कार्यालय में जमा नहीं किये जायेंगे, जो दस्तावेज ऑनलाईन होंगे उन्हीं पर विचार करते हुए नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी । नियुक्ति की कार्यवाही आवेदिका के द्वारा संलग्न दस्तावेजों के अनुसार निर्धारित अंकों के माध्यम से की जायेगी। रिक्त पदों की जानकारी संबंधित विकासखण्ड के परियोजना कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। रिक्त पदों की जानकारी संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्र, संबंधित ग्राम पंचायत/नगर पंचायत, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) आदि के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।