18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिये 09 एवं 10 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 के अन्तर्गत 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिये शिविर आयोजित किया जाना हैं । निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में में 09 एवं 10 जनवरी 2026 को धार जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों व महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे। आयोजित शिविरों में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र छात्र/छात्रांए जिन्होंने निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन नहीं किया गया हो, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर फार्म-6 घोषणा पत्र के साथ भरकर अपना नाम नामावली में जुडवा सकते है।