18 शासकीय सेवकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉंवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत अधिकारियों को पी-0, पी-2, पी-3 का दायित्व सौंपा गया था, जिसका प्रशिक्षण 12, 28, व 29 अक्टूबर को विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिले के 18 शासकीय सेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। इनमें वनमण्डल कार्यालय धार के सहायक ग्रेड-3 अंकित नारमदेव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद के सहायक ग्रेड-3 अजय कुमार पाल, उप संचालक पशुपालन विभाग के एवीएफओ रमेशचन्द्र शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिग्ठान के प्राथमिक शिक्षक अर्जन चौधरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देशवाल्या के प्राथमिक शिक्षक रामेश्वर सिसोदिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुन्द्रेल के सहायक ग्रेड-3 दिपक वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोल्या के प्राथमिक शिक्षक रामेश्वर प्रसाद राठौर, शासकीय कन्या हाई स्कूल नालछा के प्राथमिक शिक्षक शिवम कुमार, एकीकृत बाल विकास परियोजना धार ग्रामीण के सहायक ग्रेड-3 यज्ञपालसिंह रघुवंशी, शासकीय हाईस्कूल बोधवाड़ा के सहायक शिक्षक जयसिंह बघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्दा के गुरूजी शोभाराम जुवानसिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धार की भण्डार लिपिक चेतना द्विवेदी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजोद के प्राथमिक शिक्षक महेश सोलंकी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डही की सहायक अध्यापक ऐश्वर्या अलावा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानवन की प्राथमिक शिक्षक संगीता चौहान, शासकीय हाईस्कूल धरमराय के प्राथमिक शिक्षक राकेश सोलंकी, जनपद पंचायत बदनावर की सहायक ग्रेड-3 मिताली सरकार और हायर सेकेण्डरी स्कूल राजगढ़ के सहायक ग्रेड-3 मोहन वनगोस्वामी शामिल है। उक्त शासकीय सेवकों को इस संबंध में अपना पक्ष प्रतिवेदन कार्यालय प्रमुख के माध्यम से पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के अंदर नोडल अधिकारी मेन पॉंवर मेनेजमेंट के समक्ष में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया है।