19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस मनाया जाएगा
प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। शासन स्तरीय निर्देशानुसार इस वर्ष भी 19 जून 2024 को विश्व सिकल सेल दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला डिडौंरी में अन्य 33 जिलो (धार जिला सम्मिलित) में जिला स्तर तथा पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर सिकल सेल एनीमिया के प्रति व्याप्त भ्रांतियों का निराकार कर शासन की महत्वकांक्षी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना तथा जनसामान्य को बीमारी के सुगम एवं निःशुल्क उपचार की उपलब्धता से अवगत कराया जाना है। 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस का गरिमामय कार्यकम जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय पी. जी. कॉलेज (ऑडिटोरियम) इंदौर रोड पर किया जावेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परामर्श के लिये विषय विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, आर.बी.एस.के. आयुष चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टॉफ जिला चिकित्सालय के दायित्व निर्धारित किये गये है। सिकल सेल दिवस के। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की कार्यवाही भी सुनिश्चित जावेगी। विश्व सिकल सेल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जो कि जिला डिडोंरी में आयोजित किया जा रहा है, का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल सहित जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ यथा हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तथा समन्वित विभागो के सहयोग से किया जावेगा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर समन्वित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग के द्वारा जनजागरूकता के उदेश्य से मैदानी स्तर पर चित्रकला, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। साथ ही जन सामान्य को प्रेरित कर सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिये नजदीकी स्वास्थ्य संस्था पर भेजा जावेगा। इस हेतु संबंधित समन्वित विभागो के द्वारा अपने अमले को आवश्यक निर्देश प्रसारित किये जा चुके है। इसके अतिरिक्त गतिविधि उपरांत कार्यवाही का प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ जिला स्तर पर प्रेषित किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया है। गतिविधि के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित किया गया है। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिले के निम्नानुसार हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग का कार्य किया जावेगा। गतिविधि दिवस के दिन प्रति हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर 50 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 100 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें विकासखंड स्तर पर हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की संख्या 420 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की संख्या 46 है।