2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा
महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र.शासन, भोपाल के निर्देशन में प्रत्येक वर्ष 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन ने बताया कि जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस को उत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सुबह 11.00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, लाड़ली बालिका एवं उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य आदि शामिल होगें। कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं द्वारा स्वागत भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का एवं कॉंलेज में प्रवेशरत बालिकाएं जिन्हें प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है, उन्हें भी सम्मनित किये जाएगें। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण- पत्र वितरित किए जाएंगे। लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव सांझा करेंगी। प्रत्येक स्तर पर कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिका द्वारा किया जाएगा।