2 सितंबर को मदिरा के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने कानून एवं व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए श्री धारेश्वर महादेव का छबिना चल समारोह कार्यक्रम, 2 सितंबर दिन सोमवार को होने से धार नगर (धार नगर पालिका क्षेत्र) एवं इसकी सीमा से लगी ग्राम जेतपुरा की सीमा में आने वाली समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें तथा धार रिटेल वाईन आऊटलेट लायसेंसों को लोकहित में बंद रखे जाने तथा इस अवधि में मदिरा के क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया है।