2 अक्टूबर को शुष्क दिवस
सहायक आबकारी आयुक्त धार ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे अपने प्रभार के समस्त लायसेंसियों को अवगत कराते हुए महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2025, दिन गुरुवार को संपूर्ण दिवस के लिए धार जिले में शुष्क दिवस प्रावधानित है। इस दौरान अपने प्रभार क्षेत्र की समस्त आसवनी, देशी एवं विदेशी मदिरा विनिर्माणी इकाईयों, देशी मदिरा स्टोरेज मद्य भांडागारों तथा समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.-3 (होटल बार) लायसेंस तथा रिटेल वाईन आऊटलेट्स के लायसेंसों को बंद रखा जावें तथा इन स्थानों में मदिरा का निर्माण, परिवहन एवं विक्रय प्रतिबंधित रखा जाकर शुष्क दिवस आदेश का पालन कडाई कराया जाना सुनिश्चित करें।