2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ श्री प्रभात कुमार द्धिवेदी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवासों की पूर्णता एवं योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जाकर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस किया किया है। उन्होंने इस संबंध में प्रतिउत्तर 10 जनवरी तक माह मार्च से दिसम्बर 2023 तक माहवार पूर्ण आवास, जारी द्वितीय एवं तृतीय किष्तों की स्थिति के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत उमरबन के विकासखण्ड समन्वयक श्री गणेश सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस संबंध में अपना प्रतिउत्तर 10 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।