2 अपराधी जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 2 अपराधियों को 3-3 माह के लिए जिला बदर किए जाने के आदेश जारी किया है। इनमें अशरफ पिता जहॉंगीर निवासी जूना मोहल्ला धरमपुरी थाना धरमपुरी जिला-धार एवं मांगीलाल पिता कनीराम डावर निवासी इडरिया तहसील सरदारपुर थाना अमझेरा को 3-3 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। जिला दण्डाधिकारी मिश्रा ने उक्त अपराधियों को आदेश दिए है कि वे आदेश प्राप्त होने के दिनांक से 24 घण्टे के अन्दर धार जिले की राजस्व सीमा व इस जिले की समीपवर्ती जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से 3-3 माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जिला दण्डाधिकारी धार के न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना वह उक्त क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेंगे।