2 अपराधी जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 2 अपराधियों को 6-6 माह की कालावधि के लिए जिला बदर किए जाने के आदेश जारी किए है। इनमें रामभरोसे पिता शिवनारायण दसाना निवासी ग्राम तारपुरा हनुमान मंदिन के पास पीथमपुर सेक्टर नंबर-1 एवं दिनेश पिता गिरधारी निवासी गणेशवडली थाना बदनावर जिला धार शामिल है। जिला दण्डाधिकारी मिश्रा ने उक्त अपराधियों को आदेश प्राप्ति से 6-6 माह की कालावधि के लिए जिला धार एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश दिए हैं।