बंद करे

2 पेट्रोल पंप संचालकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले मेंसंचालित पेट्रोल पंपों की निरंतर जॉंच, कार्यवाही की जा रही है। जॉंच, कार्यवाही के दौरान राजगढ सरदारपुर में संचालित चारभुजा पेट्रोल पंप पर स्टॉंक अंतर होना पाये जाने के कारण चारभुजा पेट्रोल पंप से 7522 लीटर पेट्रोल को जप्त किया जाकर संचालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार गंधवानी मेंसंचालित आईजी किसान सेवा केन्द्र पंप गंधवानी द्वारा पेट्रोल, डीजल का नियमानुसार स्टॉंक रजिस्टर संधारित नहीं किये जाने कारण संचालक के विरूद्ध प्रकरण निर्मित किया गया। इस प्रकार दोनों पंपों के संचालक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जॉंच कार्यवाही जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में सहायक आपूर्ति अधिकारी एसआर बरडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहूल मंडलोई द्वारा की गई।

"> ');