20 प्रतिशत वृद्धि के साथ धार जिले की सभी शराब दुकानों का निष्पादन लॉटरी से संपन्न
धार जिले में वर्ष 2025-26 के लिए कंपोजिट मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु घोषित आबकारी नीति के अनुसार वर्तमान लायसेंसी को 1 एकल समूह का निष्पादन नवीनीकरण के माध्यम से कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। 22 फरवरी को नवीनीकरण आवेदन प्राप्त नहीं होने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा दिए मार्गदर्शन के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सागर द्वारा जिले के सभी आबकारी कार्यपालिक स्टॉफ को समक्ष में तथा कई चरणों की मीटिंग व योजना के साथ इच्छुक ठेकेदारों, लायसेंसियों को ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सार्थक प्रयास किए गये। साथ ही पुराने लायसेंसियों व अन्य व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें नवीन आबकारी नीति के सकारात्मक पक्षों से अवगत कराकर लॉटरी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ई-आबकारी पोर्टल पर ई-लॉटरी खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें 1 लॉटरी आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जो श्री शारदुले रिटेल एंड ट्रेडिंग सर्विस एल.एल.पी., इन्दौर के नाम पर था। इस प्रकार वर्ष 2024-25 के प्रचलित मूल्य रुपये 3 अरब 96 करोड़ 61 हजार दो रूपए में 20 प्रतिशत वृद्धि उपरांत वर्ष 2025-26 के लिए आरक्षित मूल्य 4 अरब 75 कराड़ 20 लाख 73 हजार 241 रूपए लॉटरी द्वारा में निष्पादन अंतिम हुआ। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री मिश्रा के नेतृत्व में धार जिले के समस्त कार्यालिक स्टॉफ द्वारा विगत 15 वर्षों में सर्वाधिक 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि प्राप्त की गई, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।