21 जून को विश्व योग एवं संगीत दिवस के अवसर पर संगीत सभा का आयोजन होगा
प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय ने बताया कि म.प्र.शासन संस्कृति संचालनालय भोपाल के परिपेक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा 21 जून को विश्व योग एवं संगीत दिवस के अवसर पर होटल देव रेसीडेंसी सभागार कोर्ट रोड़, त्रिमूर्ति नगर धार में संध्या 6 बजे एक संगीत सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस संगीत सभा में शासकीय संगीत महाविद्यालय, खण्डवा के छात्र कलाकरों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमें शास्त्रीय गायन आयुषी पगारे, सुगम गायन तबला संगत धनश्याम राठौर, चैतन्य रतोनिया, कथक नृत्य (समूह) मिली वर्मा, नवीन सोनी, पायल गोलानी, शीतल काजल, योगिता पटेल, देवेशी मेहवाल, अदिती नायक, आशका पठारिया, ईशानी माथुर हर्षिता पाल इत्यादि देंगी। इसी प्रकार शासकीय ललित कला महाविद्यालय धार द्वारा 21 जून को प्रातः 10 बजे व्याख्यान एवं ड्रेमोस्ट्रेशन का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय माण्डू रोड घोडा चौपाटी धार मेें किया जायेगा। इसमें नीना खरे प्रसिद्ध चित्रकार ग्वालियर द्वारा व्याख्यान एवं ड्रेमोस्ट्रेशन होगा।