22वीं सब-जूनियर एवं सीनियर इंडियन राउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ
धार जिला तीरंदाजी संघ के तत्वाधान में 08 से 09 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली 22वीं सब-जूनियर एवं सीनियर इंडियन राउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल प्रशिक्षण केंद्र धार में शनिवार, 08 नवम्बर 2025 को किया गया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी (IAS) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्मयंक अवस्थी (IPS) तथा पूर्व विधायक वेल्सिंग भूरिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। आयोजन के दौरान सब-जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। आयोजकों के अनुसार जिले में तीरंदाजी को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।