बंद करे

22 जुलाई से लगातार मनाया जा रहा है महिला केंद्रित विधान सप्ताह

संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन अन्तर्गत 100 दिवसीय जागकरूकता अभियान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कर्याकम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा 22 जुलाई से लगातर महिला केंद्रित विधान सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस अन्तर्गत जिला भोज चिकित्सालय में महिलाओं, ग्रामीणजनों को वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सहायता, जैसे पुलिस साहयता,आपातकालीन सहायता, आश्रय सुविधा, स्वास्थ सेवा, परामर्श सेवा, कानूनी सहायता, जिसमें प्रताडित महिलाओं के लिए लगाये जाने वाने निशुल्क कोर्ट केस की जानकारी प्रदान की गई साथ ही ग्रामीण एवं शहरी परियोजना स्तर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिसमें स्कूल जागरूकता, रैली, महिला जागरूकता, पौधारोपण आदी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

"> ');