23 सितम्बर को अंर्तराष्ट्रीय साईन लैंग्वेज दिवस के रूप में मनाने के निर्देश
म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग द्वारा दिव्यांगजन (श्रवण बाधित) के अधिकार और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंर्तराष्ट्रीय साईन लैंग्वेज दिवस के अवसर पर 23 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे दिव्यांगता के क्षेत्र में संचालित शासकीय/अशासकीय संस्थायें, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद (आर.सी. आई.) अंतर्गत पंजीकृत संस्थायें, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर, दिव्यांगजनों (विशेष रूप से श्रवण बाधित) के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अनुसार अधिकार एवं सुविधाओं से जागरूकता लाये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन जाये। जिस हेतु जिला स्तर के कार्यक्रम आयोजन के लिये जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र धार को कार्यक्रम आयोजन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया है कि कार्यक्रम आयोजन उपंरात प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।