24 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न
कलेक्ट्रेट सभागृह में नवम्बर एवं दिसम्बर-2024 में सेवानिवृत्त हुए 24 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर अश्विनी रावतके द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किया जाकर शाल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी भवगती काग एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी शेलेन्द्र तिवारी एवं दिलीप उपाध्याय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल जोशी, भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के प्रबंधक बी. संतोष आदि उपस्थित थे।