बंद करे

29 फरवरी को आधार पंजीयन हेतु शिविरों का आयोजन होगा

प्रधानमंत्री जी द्वारा वी.सी. के माध्यम से जिले के 17 स्थानों पर आधार पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रिंयक मिश्रा ने इन 17 कार्यक्रम स्थलों पर कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व आम नागरिकों के लिये आधार पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराये के निर्देश संबंधित को दिये है। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार नपगरपालिका कार्यालय प्रांगण धार, महाराणा प्रतान नवीन बस स्टेण्ड पीथमपुर, नगरपालिका मनावर में मांगलिक भवन, गगर परिषद कार्यालय प्रांगण सरदारपुर, राजगढ, बदनावर, माण्डव, आयटीआय कॉलेज धामनोद, राजवाडा चौक पुरानी नगर परिषद के पास धरमपुरी, नगर परिषद प्रागंण कुक्षी, डही, कृषि उपज मण्डल गंधवानी, खेड स्टेडियम नालछा जनपद पंचायत परिसर उमरबन, बस स्टेण्ड परिसर निसरपुर, मॉउल स्कूल परिसर बाग तथा ग्राम पंचायत स्कूल परिसर तिरला में आधार पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

"> ');