• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

3 अपराधी जिला बदर

जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 3 अपराधियों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया है। जिनमें अपराधी गोविंद पिता दशरथ गारी निवासी ग्राम अमझेरा थाना अमझेरा जिला धार, कालू उर्फ सनावर पिता अब्दुल शकुर कुरेशी निवासी ग्राम रिंगनोद थाना सरदारपुर जिला धार एवं पवन पिता जीवन यादव निवासी गवली मोहल्ला थाना सरदारपुर जिला धार को एक-एक माह के लिए जिला बदर किया है। जिला दण्डाधिकारी मिश्रा ने उक्त अपराधियों को आदेश दिए है कि वे आदेश प्राप्त होने के दिनांक से 24 घण्टे के अन्दर धार जिले की राजस्व सीमा व इस जिले की समीपवर्ती जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से उक-एक माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जिला दण्डाधिकारी धार के न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना वह उक्त क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेंगे।

"> ');