3 अपराधी जिला बदर
जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 3 अपराधियों को जिला बदर किये जाने के निष्कासन आदेश जारी किये है। इनमें दिनेश पिता गुलाबचन्द परमार निवासी इंद्रा गार्डन बदनावर थाना बदनावर को एक वर्ष के लिये एवं विशाल पिता मुकेश जायसवाल निवासी सुलावड सेक्टर नंबर-3 पीथमपुर थाना पीथमपुर व अंकित सक्सेना पिता दीपक सक्सेना निवासी रायल रेसीडेन्सी पीथमपुर महू रोड हॉंल मुकाम पीथमपुर थाना सेक्टर-1 पीथमपुर जिला धार को 6-6 माह की कालावधि के लिए धार जिला एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।