3 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकासखण्ड मनावर के 3 बीएलओ को निर्वाचन नामावली गहन पुनरीक्षण कार्य समयावधि में पूर्ण नहीं कियेे जाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में उचित माध्यम से अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इनमें विकासखण्ड मनावर की प्राथमिक उर्दू विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक एवं बीएलओ खालिद शेख, प्राथमिक विद्यालय टवलाईखुर्द के प्राथमिक शिक्षक एवं बीएलओ सीताराम मोर्य एवं प्राथमिक विद्यालय पिपल्यामोटा की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं बीएलओ सोना रामचन्द्र शामिल है।