31 जनवरी को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता शिविर मनावर में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि 31 जनवरी को शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मनावर में मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम का एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा । जागरूकता शिविर में स्वंय का उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक/युक्तियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। शिक्षित बेरोजगार युवक/युवती शिविर में भाग लेकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।