61 छात्र-छात्राओ की केरियर काउंसलिंग हुई
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय उर्दू स्कूल धार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला परिसर धार में एक केरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमे गठित पेनल के चयनित मनोवैज्ञानिक, विषयविशेषज्ञों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग कर सेशन में विद्यार्थियों को केरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियांे को नेशनल केरियर सर्विस पोर्टल के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई एवं रोजगार स्वरोजगार एवं रोजगार पंजीयन पोर्टल की जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान उर्दू स्कुल धार 13 छात्र-छात्राओं एवं प्राचार्य किला परिसर विद्यालय में 48 छात्रों की केरियर काउंसलिंग की गई। इस प्रकार कुल 61 छात्र-छात्राओं की केरियर काउंसलिंग हुई।