70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आज से बनने लगेंगे आयुष्मान कार्ड– जिले में होंगे दो लाख 80 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक होंगे लाभान्वित
धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार शुरू करेंगे। इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को महत्व दिये बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस विस्तारित सेवा से जिले में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के लगभग दो
लाख 80 हजार वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अब सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को भी रुपए पांच लाख प्रतिवर्ष निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। 29 अक्टूबर से वरिष्ठ नागरिकों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनना शुरू होंगे। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल/आयुष्मान एप्प के माध्यम से बनाये जा सकेंगे। 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया गया है, कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर केवाईसी भी करवा लें, ताकि उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सके।वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयूष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY) अंतर्गत शामिल किये जाने की योजना का शुभारंभ किये जाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के U-WIN पोर्टल सहित डिजिटल नवाचार को लांच किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण जन सामान्य को जिला चिकित्सालय से दिखाया जयगा। टेलीकास्ट आन लाईन कार्यक्रम में राज्य के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र) पर भी किया जायेगा।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में यह बात कही । समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने संबंधितों को जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में पीएम श्री स्कूल अंतर्गत निर्माण और मरम्मत कार्य की अद्यतन स्थिति और नए प्रस्तावों पर चर्चा की।
पीथमपुर में होगा 100 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का शिलान्यास
धार, 28 अक्टूबर 2024/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 29 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे धार जिले के पीथमपुर में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का शिलान्यास किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम प्लॉट सं. 64, सेक्टर-3, (मैथोडैक्स सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के सामने) औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में आयोजित होगा।