*84.37% प्रतिशत अंक के साथ तिरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र NQAS सर्टिफाइड* प्राप्त किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से NQAS के 2 सदस्यीय दल द्वारा तिरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 15 एवं 16 सितंबर 2023 के मध्य निरीक्षण किया गया था। दो दिवसीय चले निरीक्षण में 8 विभाग की बारीकी से जांच कर दल ने रिपोर्ट तैयार की । टीम में जयपुर से डॉ अनिल नायर एवं अकोला से डॉ संगीता संजय साने शामिल थे। दो सदस्यीय दल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला की स्वास्थ्या सुविधायों को देखा था, जिसमे ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी, प्राशासनिक विभाग, दवा वितरण केन्द्र, पैथालॉजी विभाग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा था।इसके अलावा चिकित्सको व मेडिकल स्टाफ से बात कर स्वास्थय सेवाओं के विषय में जानकारी ली थी। दल ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी थी , जिसके आधार पर 84.37% अंक प्राप्त कर तिरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने NQAS सर्टिफिकेशन प्राप्त किया हैं