अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
दिनांक : 01/07/2013 - | सेक्टर: पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक | 1 जुलाई २०१३ |
योजना का विवरण |
कक्षा 1 ली से 10 वी कक्षा के विद्यार्थियो के लिए। प्रति परिवार अधिकतम २ बच्चे । |
हितग्राही |
50 प्रतिशत से अधिक अंक से कक्षा उत्तीर्ण होना। परिवार की वार्षिक आय 1 लाख तक होना। अल्पसंख्यक वर्ग का होना । |
हितग्राही को होने वाले लाभ | कक्षा 1 ली से 5 वी तक 1000 रुपये एवं कक्षा 6 टी से 10 वी तक अधिकतम 5000 रुपये स्वीकृत किए जाते है। |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
https://scholarships.gov.in/ भारत सरकार के पोर्टल पर फार्म आनलाईन किया जाता है एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत होने पर राषि सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते मे केन्द्र सरकार द्वारा जमा होती है। |
लाभार्थी:
50 प्रतिशत से अधिक अंक से कक्षा उत्तीर्ण होना। परिवार की वार्षिक आय 1 लाख तक होना। अल्पसंख्यक वर्ग का होना ।
लाभ:
कक्षा 1 ली से 5 वी तक 1000 रुपये एवं कक्षा 6 टी से 10 वी तक अधिकतम 5000 रुपये स्वीकृत किए जाते है।
आवेदन कैसे करें
https://scholarships.gov.in/ भारत सरकार के पोर्टल पर फार्म आनलाईन किया जाता है एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत होने पर राषि सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते मे केन्द्र सरकार द्वारा जमा होती है।