गौवंश संवर्धन योजना
दिनांक : 01/07/2012 -
यह योजना मवेशियों के पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जाती है। इसमें गाय एवं पशुधन हेतु 100 प्रतिशत अनुदान स्वीकृत है।
लाभार्थी:
सभी श्रेणी के लाभार्थी जिनके पास देशी नस्ल की दुधारू गाय है, उसकी आयु कम से कम 04 माह होनी चाहिए तथा गाय का दूध उत्पादन उसी नस्ल की गाय के औसत दूध उत्पादन से 30% अधिक होना चाहिए।
लाभ:
नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर योजना का लाभ उठाया जा सकता है। गाय और वत्स के लिए पूरक आहार से माता और वत्स स्वस्थ रहेंगे।
आवेदन कैसे करें
लाभार्थी को 100% अनुदान पर 17000/- रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
गाय के लिए भोजन खरीदने के लिए 5000/- और वत्स के लिए 500/- प्रति माह प्रदान किया जाएगा।
उपरोक्त के लिए बैंक में खाता खोलना होगा।