राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया ईव्हीएम विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित
जिले में आज सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया।रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में मौजूदगी रही । इस रेण्डमाइजेशन के पश्चात जिले में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम जिसमें बेलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा वीवीपेट शामिल हैं आवंटित की गई। आवंटन के पश्चात उक्त सामग्री विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम में पूर्ण सुरक्षा के साथ रखी जायेगी। अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में सभी की सर्वसम्मति से ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया।