मतदान केदो पर सुनिश्चित करें मूलभूत सुविधाएं: कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। भवन में यह मूलभूत सुविधाएं उस विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी, जिस विभाग का यह भवन है ।सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश , पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा ली गई बैठक में दिए गए। श्री मिश्रा ने कहा कि वेब कास्टिंग हेतु चयनित मतदान केंद्रों पर आवश्यक अवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। ऐसे मतदान केंद्र जहां दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे ,उन पर व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जावे ।जिले में महिला संचालित मतदान केन्द्रों का चयन कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिले में जिन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा, उन्हें रंगोली एवं स्थानीय सामग्री से सुसज्जित करें। महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों में महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। जिले के 1879 मतदान केदो में से न्यूनतम 50% पर वेबकास्टिंग ,सीसीटीवी, अथवा वीडियोग्राफी हेतु पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित विभाग का है किंतु सभी रिटर्निंग ऑफिसर स्वयं निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिले के समस्त विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य ,जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, परियोजना अधिकारी डूडा ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , सीएमओ, बीईओ और बीआरसी उपस्थित रहे।